Up में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद एक्टिव हुए मुलायम सिंह यादव ।Mulayam Singh Yadav | Amar Ujala

2022-04-13 6

#Mulayam_Singh_Yadav #Sp #Akhilesh_yadav
पहले यूपी के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार। उसके बाद एमएलएसी चुनाव में भी फिर मिली । और परिवार में बढ़ते तकरार के बीच मुलायम सिंह यादव एक फिर से यूपी की सियासत में एक्टिव हो गए हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी का चेहरा मौजुदा समय में अखिलेश यादव ही हैं। लेकिन लगातार चुनाव दर चुनाव मिलती हार के बाद अखिलेश। का करिश्मा अब खतरे में दिखने लगा है ।